10 नवम्बर को जशने शाह शराफ़त की परचम कुशाई !

हज़रत शराफ़त मियां का 51वा उर्स 17 नवंबर से शुरु होगा !

बरेली में हज़रत शाह शराफ़त मियां के 51 वें उर्स के मौके पर 10 नवंबर को दरगाह शराफ़त मियां से दोपहर 2 बजे परचम कुशाई की रस्म होगी ! ये जानकारी देते हुए दरगाह शाह शराफ़त एकेडमी के सरपरस्त मुमताज मियां ने बताया कि खानकाहे आलिया शरफ़तिया के मेहमान खाने से परचम उठाया जाएगा जिस की कयादत अलहाज मुमताज़ मिया , अलहाज मोहमद गाजी मियां, हाजी मुंतखब मियां करेंगे। ये जुलूस कच्ची मस्जिद, ब्रह्मपुरा,दीवान खाना, कुल्हारापीर , कुतुबखाना होते हुए ,दरगाह आएगा।हज़रत मुमताज़ मियां ने बताया कि उर्से शराफत १७,१८,१९,२०नवंबर को होगा ,२०नवंबर को ११बजे कुल की रस्म होगी ! इस कुल में पूरी दुनिया से हजरतबल मानने वाले आ रहे है। ज़िला प्रशासन हमको कुल करने की जगह मुहैया करायेगा।और शहर में भी जश्ने शाह शराफत मनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: