‼️सराहनीय कार्य थाना प्रेमनगर जनपद बरेली‼️
आज दिनांक 07.05.2021 को थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत एक महिला के द्वारा यूपी-112 पर काल करके सूचना दी
कि मेरे पति विजय कुमार मेहंदी रत्ता पुत्र स्व0 गोपीचंद निवासी बीडीए कालोनी थाना प्रेमनगर उम्र लगभग 65 वर्ष जोकि काफी समय से बीमार थे, जिनकी आज मृत्यु हो गयी है । घर पर मेरे अलावा कोई नहीं है एवं कही से कोई मदद नहीं मिल रही है । सूचना पर स्थानीय पुलिस प्रभारी निरीक्षक अवनीश यादव, उ0नि0 विजयपाल सिंह चौकी प्रभारी कोहाड़ापीर, हे0का0 सतपाल सिंह, का0 सर्वेश अत्री द्वारा मृतक के शव को अन्तिम संस्कार हेतु कंधा देते हुए शमशान घाट पहुंचवाया गया । जहां विधि विधान मृतक का अंतिम संस्कार किया गया ।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !