हाथरस- चन्दपा में 3 दुकानों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
उत्तर प्रदेश के हाथरस के पास चंदपा गांव में बीती रात अचानक शॉर्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई । आग के तीन दुकानों में लग जाने से तीनों दुकानें जलकर राख हो गई और लाखों का नुकसान हो गया। आग से दो सब्जी की दुकान और एक लुहार की दुकान जलकर राख हो गई है। मौके पर पहुंची चंदपा पुलिस और फायर बिग्रेड ने गांववालों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गौरतलब है कि घटना रात करीब 11 बजे की है और चंदपा गांव में स्टेट बैंक के सामने रखे ट्रांसफार्मर में से अचानक शॉर्ट सर्किट से दुकानों में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के लोगो के होश उड़ गए। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत थाना पुलिस तथा फायर बिग्रेड को दी। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड और गांववालों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक दुकानदारों का काफी नुकसान हो चुका था।
इस आग की घटना में दुकानदार हरी सिंह और चितावर गांव निवासी नूर मोहम्मद की सब्जी की दुकानें और चितावर गांव के ही रामू लुहार की लुहारगिरी की दुकान भी जलकर राख हो गई और आगजनी में लाखों रूपये का नुकसान बताया जाता है।