संदिग्ध परिस्थितियो में युवक की मौत !
भुता थाना क्षेत्र के गणेश खेड़ा निवासी 24 वर्षीय विवेक पुत्र भगवानदास का शव घर से कुछ दूर पेड़ पर लटका मिला।
सुबह तड़के पेड़ पर लटका शव देख कर गांव में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पे पहुँच गई। पुलिस की जांच पड़ताल में मौत की वजह साफ नही हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के भाई ने बताया कि मृतक ने किसी भी तरह की परेशान होने का जिक्र नही किया और न ही उसकी गांव में किसी से दुश्मनी है। मृतक अविवाहित था।