सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित
नुक्कड़ नाटक के दौरान गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के आवश्यक पहलुओं से अवगत कराया गया। कार चालक के लिए सीट बेल्ट तथा बाइक चालक के लिए हेलमेट को जरुरी बताया गया। टीएसआई बचान सिंह ने बताया कि नवंबर जारी हुए पूरे जिले में सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया जा रहा है।
नाटक के माध्यम से लोगों को सड़क पर होने वाली दुर्घटना से बचने कि जानकारी दी जा रही है। पैदल चलने वाले भी सड़क पर चलते समय या फिर सड़क पार करते समय सावधानी बरतें। सड़क पार करने से पहले दोनों साइड देख ले और गाड़ी नहीं रहने पर ही पार करें। हड़बड़ी में सड़क पार नहीं करें, किसी भी समय घटना घट सकती है। लोगों की जरा सी भूल हंसता खेलता परिवार की खुशी छीन लेता है।

इस दौरान शहर के व्यस्त चैराहों पर होर्डिंग्स लगाई गईं व 10 बैनर, 20 पोस्टर, 1500 पम्पलेट बांटी गयीं एवं फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया एवं दैनिक चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनों के 187 ई-चालान पर 229500 रुपये जुर्माना किया गया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !