सी ओ साहब का बेतुका बयान बोले,जनता नही जागरूक तो कैसे रुके चोरी !

बहराइच ज़िले के क़ैसरंगज इलाके में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नही लग पा रहा है ।

ऐसे में अब पुलिस ने इन घटनाओं को रोक पाने में अपने हाथ खड़े कर दिये हैं ! सी ओ क़ैसरंगज ने घटनाओं को न रोक पाने के लिये जनता से सहयोग न मिलने की बात कहते हुये उनके जागरूक न होने के कारण चोरियों के न रुकने की बात कह डाली ! सी ओ साहब की और से आमजन से की गई अपील का वीडियो वायरल होने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस अधीक्षक की ओर से नोटिस जारी कर दिये गये बयान पर स्पष्टीकरण मांगा गया है । फ़खरपुर व क़ैसरंगज थाना क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में चोरों ने आतंक मचा रखा है । अब दर्जनों मकानों व दुकानों से चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया ! इन घटनाओं में शामिल लोगों का कोई सुराग नही लग सका है । ऐसे में क़ैसरंगज के सी ओ साहब त्रिवेणी प्रसाद के एक बयान ने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिये ! दरअसल सी ओ साहब ने चोरियों को रोकने में पुलिस की नाकामी को छुपाते हुये उल्टा जनता को ही इसके लिये ज़िम्मेदार बता डाला ! उन्होंने कहा की लोगों के सहयोग न मिलने व उनके जागरूक न होने के कारण ही तमाम प्रयास के बाद भी क्षेत्र में हो रही चोरियों को रोकने में हम नाकाम हो रहें हैं । सी ओ साहब के इस बयान का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया । पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने नोटिस जारी कर सी ओ त्रिवेणी प्रसाद से स्पष्टीकरण मांगा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: