सामाजिक संस्था और बुद्धिजीवी लोगो ने अमन की मदद की
बरेली सामाजिक संस्था और बुद्धिजीवी लोगो ने अमन की मदद की है, 30 जून को होने वाली इंटरनैशनल कराटे चैंपियनशिप खेलने के लिए अमन अब मलेशिया जा रहे है | अमन की देश विदेश के लोगो ने मदद की है | मदद पाकर अमन का परिवार और उसकी माँ काफी खुश है | अमन की जिन लोगो ने उसकी मदद की है वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर देश और बरेली का नाम रोशन करेगा | अमन ने बताया- लन्दन में रहने वाले अनुज चतुर्वेदी, दिल्ली के राजकुमार, सहित कई लोगो ने मदद की है | वही अमन की माँ हेम लता बेटे के सपने को पूरा होते देख काफी खुश है वह चाहती की अमन सभी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और गोल्ड जीतकर देश वापस लौटेगा | देश का नाम रोशन करने वाले इंटरनैशनल कराटे अमन पाल राठौर ने श्रीलंका में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है | अमन 29 जून को मलेशिया के लिए रवाना होंगे और 30 जून, 01 जुलाई को प्रतिस्पर्धा में भाग लेंगे |