शौच को गयी लड़की की हत्या ,बाजरे के खेत में मिली लाश !
बरेली के थाना अलीगंज के गांव गैनी की रहने वाली कुमारी विनीता पुत्री छोटे कश्यप उम्र 23 वर्ष आज सुबह 10 बजे खेत पर शौच करने गयी थी, वापस नही आई, समय करीब 13.40 बजे , गांव के बाहर एक किलोमीटर दूरी पर बाजरे के खेत लाश मिली है।
वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, बरेली के एसएसपी द्वारा घटना का निरीक्षण कर किया फील्ड यूनिट को घटना स्थल पर बुलाया गए टीम ने जांच की