शोभायात्रा की पुलिस-प्रशासन द्वारा परमीशन नही दिए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने पलायन की दी धमकी !
बरेली में जन्माष्टमी पर निकलने वाले दधिकाँधों शोभायात्रा की पुलिस-प्रशासन द्वारा परमीशन नही दिए जाने से नाराज़ ग्रामीणों ने पलायन की धमकी दी है। आज सैकड़ो ग्रामीणों ने फ़रीदपुर एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर कहा है कि 27 अगस्त को निकलने वाली शोभायात्रा की पुलिस प्रशासन उन्हें परमीशन दे !
फ़रीदपुर एसडीएम का घेराव करें हुए ये सभी लोग फ़तेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के रम्पुरा कमन गांव के है। ग्रामीणों का आरोप है कि अगर उन्हें शोभायात्रा नही निकालने दी गई तो वो लोग पलायन कर लेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि वो पहले भी शोभायात्रा निकालते रहे है लेकिन इस बार उन्हें इसकी परमीशन नही दी गई है। ग्रामीणों की माने तो 27 अगस्त को शोभायात्रा निकलनी है और अगर पुलिस ने उन्हें शोभायात्रा नही निकालने दी तो वो लोग 28 अगस्त को गांव से पलायन कर लेंगे। वही एसडीएम का कहना है कि हमने त्योहार रजिस्टर चेक करवाया है जिसमे ऐसी किसी शोभायात्रा का ज़िक्र नही है।
बाइट- पिंकी सिंह, ग्रामीण
बाइट- रानी , ग्रामीण
बाइट- सुमित्रा , ग्रामीण
बाइट- कविता , ग्रामीण
बाइट- अमित तोमर , ग्रामीण
बाइट- विशु राजा { एसडीएम }