व्यापारी के हित के लिए हर संभव प्रयास करता है व्यापार मंडल राजेंद्र गुप्ता

बरेली आंवला बिसौली रोड स्थित एम के लोन बारात घर में उ0प्र0 उघोग व्यापार मण्डल के तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि सरकारी खजाने को भरने का कार्य व्यापारी ही करता है। इसको सरकार देश के विकास कार्यो में खर्च करती है। इस प्रकार देश को सजाने व संवारने का कार्य भी व्यापारी ही करता है।

उन्होंने कहा कि हमारे संगठन से पूरे देश में लगभग 2.5 करोड व्यापारी जुडे हैं। हमारा संगठन घटतौली और मिलावट खोरी के खिलाफ है। वर्तमान सरकार से कुछ मुद्दों पर हमारे मतभेद हो सकते हैं, किन्तु आज व्यापारी समाज व उसके प्रतिष्ठान स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

जिलाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि सर्राफा व्यापारी अतिशीघ्र अपना लाइसेंस बनवा लें अन्यथा बिना लाइसेंस कार्य करने पर तीन साल की सजा हो सकती है। यहां पर व्यापारी नेताओं ने वर्तमान में बढ़ते ऑनलाइन कारोबार पर चिंता व्यक्त करते हुए इससे छोटे व मझोले व्यापारियों को भारी नुकसान होने की बात कही।

यहां पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने पक्का कटरा में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा लगवाने की घोषणा की।

कार्यक्रम में राजेश सक्सेना नगर अध्यक्ष, रोहित गुप्ता, सरवेन्दु अग्रवाल महामंत्री, सुजल अग्रवाल कोषाध्यक्ष, हारिस शमसी संगठनमंत्री व उसामा शमसी को उपाध्यक्ष युवा ईकाई मनोनीत किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी एन0राम, क्षेत्राधिकारी चमन सिंह चावडा, ब्लाक प्रमुख वेदप्रकाश यादव, राजीव अग्रवाल, विपिन गुप्ता, सैमल मोहसिन, गाजी खान कैलाश मित्तल, गोपाल अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, काकू, सकांता गुप्ता, इंकबाल अंसारी आदि मौजूद रहे। संचालन वरूण अग्रवाल ने किया।, , कार्यक्रम में मुख्य अतिथिप्रदेश महामंत्री राजेन्द्र गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव चांदना, बारात घर में उ0प्र0 उघोग व्यापार मण्डल, व्यापारी ने भाग लिया संजीव चांदना ने कहा कि व्यापारियों के हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और हमेशा उनके लिए तत्पर रहते हैं कार्यक्रम में आंवला की व्यापारियों एवं नगर पालिका के चेयरमैन संजीव सक्सेना मजगामा के ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश यादव रहे व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष कांता प्रसाद गुप्ता व कार्यक्रम के आयोजक राजीव खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: