विधायक को शिकायती पत्र देने के बाद भी नहीं बनी टूटी सड़क
पूरनपुर।विधायक को शिकायती पत्र देने के बावजूद भी अभी तक सड़क का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ है।ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया। राहगीर जर्जर सड़क पर गिरकर आए दिन चोटिल हो रहे हैं।
कलीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम लालपुर में एक माह पूर्व सड़क का लोकार्पण करने पहुंचे बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत को ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर सड़क बनवाने की मांग की थी। विधायक ने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन यह आश्वासन भी कोरा साबित हुआ।पन्द्रह वर्ष पूर्व गांव में प्राथमिक विद्यालय को जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया गया था। वर्तमान समय में सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।गांव में टूटी नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। स्थानीय ग्रामीण नालियों से निकलने वाले गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं।जगह जगह हो रहे जलभराव से मच्छरों के प्रकोप बढ़ने का भी डर सता रहा है।सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे होने से ग्रामीण आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बीते कुछ दिनों में स्कूल खुल जाएगा जिसके बाद विद्यार्थियों को आने-जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क निर्माण कराने की मांग की है।
विधायक जी को शिकायती पत्र के माध्यम से सड़क निर्माण के लिए अवगत कराया था।एक माह बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार सड़क निर्माण की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।
*राजेश वर्मा लालपुर*
निर्माण कार्य ना होने के कारण सड़क के किनारे बनी पक्की नालियां भी पूरी तरह से टूट चुकी है। नालियों से नलों का पानी पास ना होने के कारण पानी घरों में भर रहा है।
*उग्रसेन निवासी लालपुर*
पन्द्रह वर्ष पूर्व घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण किया गया था। जिसके कारण सड़क बनने के कुछ दिन बाद पूरी तरह से टूट गई। वर्तमान में सड़क का बुरा हाल है। आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। टूटी सड़क पर गिरकर कई बार राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं।
*राम सहाय निवासी लालपुर*
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !