भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा को बनाया गया धान क्रय केन्द्र का जिला मानिटरिंग प्रमुख, काली सहाय पाठक बने सह प्रमुख
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा ने धान क्रय केन्द्रों की निगरानी के लिए जिला मानिटरिंग टीम की घोषणा की है। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा को जिला गेहूं क्रय केन्द्र मानिटरिंग टीम का प्रमुख व काली सहाय पाठक को जिला सह प्रमुख बनाया गया है।जिला मानिटरिंग टीम की जिम्मेदारी होगी कि वह धान बेचने वाले किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान करायेंगे। डॉ वर्मा ने कहा कि गेहूं क्रय केन्द्रों पर पारदर्शिता के साथ किसानों के धान की खरीदारी की जानी चाहिए। गेहूं क्रय केन्द्र दलालों व बिचौलियों से मुक्ति हो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों को पैनी नजर रखनी होगी।
रघुवंशी ने जानकारी दी कि विधानसभा सुलतानपुर में गेहूं क्रय केन्द्र का प्रभारी सुनील वर्मा, सहप्रभारी भाजपा नेता सुनील मिश्रा को बनाया गया है। विधानसभा सदर के प्रभारी सभाजीत पांडे एवं सह प्रभारी रेवती रमण तिवारी, लंभुआ के प्रभारी पारसनाथ सिंह , सह प्रभारी गोविन्द नारायण तिवारी एवं राजेन्द्र सिंह, कादीपुर धान क्रय केन्द्र के प्रभारी सुभाष चन्द्र एवं सह प्रभारी रमेश तिवारी एवं इसौली विधानसभा के प्रभारी राजधर शुक्ला एवं सहप्रभारी जर्नादन द्विवेदी व महेश सिंह को बनाया गया है।
*भाजपा के जिला उपाध्यक्ष एवं गेहूं क्रय केन्द्र निगरानी समिति के जिला प्रमुख रामभवन मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 45 गेहूं क्रय केन्द्र किसानों के धान की खरीदारी कर रहे हैं। मिश्रा ने बताया कि 23 धान क्रय केन्द्र पीसीएफ , एफसीआई 2 , विपरण विभाग 11 , मंडी 1 , नैफेड 8 धान क्रय केन्द्र चालू है। श्री मिश्रा ने बताया कि किसान को धान बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आये तो मेरे नम्बर 9936990108 एवं 9453045936 पर काल कर अवगत करा सकते है।तत्काल समस्या का समाधान कराया जायेगा।*