भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद पर कुछ अज्ञात युवको ने किया हमला
बरेली में भाजपा में मेयर के टिकट को लेकर दिक्कत ख़त्म हुई नहीं की एक और बड़ी घटना ने सबको चौंका दिया , भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलशन आनंद पर कुछ अज्ञात युवको ने हमला कर दिया जिसमे वो बाल बाल बच गए मगर उनकी कार छतिग्रस्त हो गई , घटना का पता चलते ही तमाम आला अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए , पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात युवको की तलाश शुरू कर दी है
दरअसल सोमवार रात को गुलशन आनद भाजपा कार्यकर्ता के घर जागरण में से वापस लौट रहे थे तभी दीन दयाल पुरम में डोमिनोज पिज़ा के पास दो बाइक सवार युवको ने उनकी कार में टक्कर मारना चाही जिसको बचने में गुलशन की कार झोपडी में घुस गई गुलशन फ़ौरन कार से उतरे और उन युवको पर झपटे तो उन्होंने उनकी आँखों में मिटटी झोक दी दुसरे युवक ने उनका कोलर पकड़ा ही था की वहां भीड़ इकट्ठी हो गई और युवक फरार हो गए
बाइट ;- गुलशन आनंद [ मेयर टिकट के दावेदार , वरिष्ठ भाजपा नेता ]
बरेली में नगर निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर के टिकट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कई दिनों से प्रत्याशी के एलान का इन्तजार कर रहे लोगो को सोमवार रात बड़े धमाके का इन्तजार था मगर खबर आई गुलशन आनद पर हमले की , दरअसल गुलशन भाजपा के बहुत वरिष्ठ नेता हैं और केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष गंगवार के बेहद करीबी भी हैं , गुलशन पिछली बार निकाय चुनाव में भी भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी थे और इस बार भी टिकट के मजबूत दावेदारों में से एक हैं , चूँकि भाजपा में टिकट को लेकर जबरदस्त खींचतान मची हुई है लिहाजा गुलशन पर हुए हमले को कई कोण से देखा जा रहा है , फ़िलहाल पुलिस ने मामले की तफ्शीश शुरू कर दी है