बैंको की देशव्यपी हड़ताल आज भी जारी
अॉल राइट्स ब्यूरो : बैंकों की देशव्यापी हड़ताल में आज जिले के सभी बैंकों के हजारों कर्मचारी और अधिकारी सफाई कर्मी से लेकर बुक प्रबंधक तक सभी स्टेट बैंक कचहरी शाखा के प्रांगण में एकत्रित हुए सरकार और भारतीय बैंक संघ के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई ।
बैंक कर्मियों का 11 वां वेतन समझौता 1 नवंबर 2017 से दिए जाने का वादा सरकार ने किया था परंतु आज 7 माह बीत गए कोई सुनवाई नहीं हुई कटे पर नमक लगाते हुए सरकार की ओर से 2% बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया जो सरकार आंख में धूल झोंकने के समान है ऐसे में बैंक के पास हड़ताल के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष नहीं है प्रदर्शन को संबोधित करते हुए उनके संयोजक दिनेश सक्सेना ने कहा मोदी सरकार अपनी हर सफल योजना बैंकों के माध्यम से कर रही है हजारों करोड़ों के कारपोरेट का माफ किया जा रहा है परंतु बैंक को देने के लिए इनके पास फूटी कौड़ी भी नहीं है ।
ओम के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने कहा नोटबंदी के दौरान रात के 10:00 से 11:00 बजे तक बैंक के सभी कर्मचारियों ने काम किया और सरकार की नीति को अमली जामा पहनाया आज सरकार उन्हें बैंकर्स को एनपीए के नाम पर घाटे में दिखाकर उनको सम्मानजनक वेतन समझौता नहीं दे रही है