बसपा ने खोले निकाय चुनाव हेतु पत्ते
बहुजन समाज पार्टी है जबकि दो नगरपालिकाओं के अध्यक्ष पद के घोषणा अभी बाकी है। मंडलीय कार्यालय के अनुसार नगरपालिका मुहम्मदाबाद से अध्यक्ष पद के लिए शमीम अहमद, नगर पंचायत दिलदारनगर के लिए शेर अली उर्फ भोलू राईनी, नगर पंचायत बहादुरगंज के लिए रेयाज अंसारी, नगर पंचायत सादात हेतु श्याम नारायण राजभर , नगर पंचायत सैदपुर से शशि सोनकर , नगर पंचायत जंगीपुर से जुलेखा खातून पत्नी आलमगीर को बसपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। नगर पालिका गाजीपुर और जमानियां के प्रत्याशियों की घोषणा अभी बाकी है।