बरेली में होगा झुमका कुवीन का चुनाव।
१६ दिसंबर को संजय कम्युनिटी हाल मे महिमा चौधरी और आशुतोष कौशिक पहनाएंगे ताज।
श्री साईं एसोसिएट्स के तत्वाधान में १६ दिसंबर को संजय कम्युनिटी हाल में झुमका कुवीन का आयोजन किया जायेगा ! ये जानकारी देते हुए आयोजक अवधेश कुमार गोला ने बताया कि
ये एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट है जिसमें हम बरेली कि युवतियों को जिनकी आयु १८ से २४ वर्ष है का चयन किया जायेगा । बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी और बिग बॉस विनर आशुतोष कौशिक भी शिरकत करेंगे । इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है जो लोग इच्छुक हो वो ४१ c कुमार कुटीर ,पंचम एम आर आई के सामने गांधी नगर में संपर्क कर सकते हैं । प्रेस वार्ता में रजनी गुप्ता,विभूति वर्मा, बंटी आदि ने कार्यक्रम के बारे में बताया ।