बरेली में लाइव चोरी !
शहर में चोरों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे हैं, चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं चोरो के अन्दर से पुलिस का भय खत्म होता जा रहा है।
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड से चंद कदम की दूरी पर फ़्लोरा गार्डन से एक चोर ने एक पत्रकार की मोटर साइकिल को ही चोरी कर लिया, चोरी की ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जबकि घटना स्थल से चन्द कदमों की दूरी पर पुलिस चौकी भी है, और सैटेलाइट बस स्टैंड भी है जहां पर भी पुलिस की पिकेट ड्यूटी तैनात रहती है। मगर चोरो ने पुलिस को साफतौर पर चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दे डाला। उधर एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि इस घटना में वहां लगे सीसीटीव कैमरे में क़ैद हुई फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की जा रही है, और जल्दी ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा, साथ कि इस तरह की शहर में हो रही घटनाओं को रोकने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे।