बरेली : मा0 मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत कृषकों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की सम्भागीय कमेटी द्वारा ड्रा निकाला गया
मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डी परिषद द्वारा संचालित ‘‘मा0 मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत कृषकों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की सम्भागीय कमेटी द्वारा ड्रा निकाला गया
बरेली, 20 जून। मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में मण्डी परिषद द्वारा संचालित ‘‘मा0 मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना‘‘ के अन्तर्गत कृषकों को दिये जाने वाले पुरस्कारों की सम्भागीय कमेटी द्वारा ड्रा निकाला गया।
जिसमें अक्टूबर, 2020 से सितम्बर, 2022 तक की 08 त्रैमासिक कूपन के ड्रा में प्रति तिमाही 11-11 पुरस्कार के सापेक्ष कुल 88 पुरस्कार यथा पंपिंग सेट (8 हार्स पावर किर्लोस्कर इंजन)/रोटावेटर, हैप्पी सीडर, पावर स्प्रेयर, मिक्सर ग्राइंडर शामिल थे।
इसी क्रम में 08 त्रैमासिक को मिलाकर कुल 04 छः माही के कूपनों का बम्पर ड्रा निकाला गया, जिसमें 08 ट्रैक्टर (35 हॉर्स पावर), 04 राउण्ड स्ट्रा बेलर, 04 पावर टिलर (सीट युक्त 900 सी0सी0, 11 के0वी0, 13.7 एच0पी0), 06 पावर ड्रिवेन हार्वेस्टर/रीपर (4 हॉर्स पावर डीजल इंजन सहित) 06 मल्चर/चोपर एवं 40 सोलर पावर पैक संयंत्र सहित कुल 68 पुरस्कार निकाले गये।
जिसमें मण्डी समिति पुवायॉ, शाहजहांपुर के श्री जसपाल सिंह पुत्र श्री धनवंत सिंह, ग्राम कुॅंवरपुर रत्ती बण्डा, श्री हरदीप सिंह पुत्र अवकार सिंह, ग्राम कुंवरपुर रत्ती बंडा, पुवायां, श्री बक्शीश सिंह पुत्र श्री बंता सिंह, कुंवरपुर रत्ती, बंडा, पुवायां क्रमशः 03 ट्रैक्टरों के विजेता रहे।
मण्डी समिति बीसलपुर के श्री रामपाल पुत्र श्री गेंदन सिंह ग्राम पसवा, बीसलपुर ट्रैक्टर के विजेता रहे। मण्डी समिति शाहजहांपुर के श्री इन्द्रजीत सिंह पुत्र श्री जागीर सिंह ग्राम सातवां, श्री जगजीत सिंह पुत्र श्री पूरन सिंह ग्राम चिनौर शाहजहांपुर क्रमशः 02 ट्रैक्टरों के विजेता रहे।
मण्डी समिति, बरेली के श्री अशोक कुमार 208/प्रेम नगर, बरेली ट्रैक्टर के विजेता रहे। मण्डी समिति जलालाबाद के श्री तोता राम पुत्र श्री ऋषिपाल निवासी ग्राम संगहा, जलालाबाद ट्रैक्टर के विजेता रहे।
माननीय विधायक कैन्ट श्री संजीव अग्रवाल एवं मा0 विधायक बिथरी चैनपुर डॉ0 राघवेन्द्र सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में मा0 मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के ड्रा निकाले गये।
मा0 मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजनान्तर्गत उपर्युक्त त्रैमासिक/छमाही बम्पर ड्रा की अध्यक्षता कमिश्नर द्वारा की गयी। जिसमें सम्भागीय कमेटी के सदस्य अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) बरेली, उप निदेशक (प्रशा0/विप0) मण्डी परिषद, बरेली, मंडी सचिव, बरेली एवं सम्भागीय लेखाधिकारी, बरेली सहित बरेली सम्भाग के समस्त मंडी सचिव, कर्मचारी एवं समस्त मंडी समितियों से आये हुये कृषक उपस्थित रहे।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन