बरेली पुलिस ने पकडे 6 लुटेरे
बरेली। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से एडीजी बृजराज ने जनपद के थाना प्रभारियों और चैकी प्रभारियों के पेच कसे। परिणामस्वरूप गुरूवार को इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर लुटेरों की तलाश में तलाशी अभियान शुरू किया। गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चार संदिग्घ व्यक्ति कार सहित इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सामने खड़े है। पुलिस ने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर चार आदमियों को मय कार के साथ हिरासत में ले लिया। पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सैटेलाइट बस स्टैण्ड के पास से उनके दो साथियों को मय स्वीफट डिजायर कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए पुलिस लाइन के सभागार में प्रेस वार्ता एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के सामने एक यात्री को कार में बैठाकर रास्ते में उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम लूटेरों ने दिया था। जिसका मुकद्मा इज्जतनगर थाने में लिखा गया। गुरूवार को इज्जतनगर पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त प्रयास कर एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें हरूनगला निवासी रजत पुत्र मुन्ना सिंह चांद मुडिया निवासी सन्नी भारती पुत्र श्याम लाल, अग्रसेन नगर निवासी राजू उर्फ रविन्द्र कुमार पुत्र छोटे लाल बाल्मीकि, गोल्डन ग्रीन पार्क निवासी लख्खा उर्फ मनीष पुत्र महेन्द्र धोबी हरूनगला निवासी इरशाद पुत्र मो. नबी, हरूनगला बीडीए कालोनी निवासी अभिषेक गंगवार पुत्र रामभजन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इन लोगों की निशानदेही पर तीन कार स्विफट डिजायर, टाटा इंडिको व टाटा गोल्ड, तीन तमंचे छः कारतूस, लुटे हुए तीन मोबाइल तथा 5100 नकदी बरामद की है। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार ने बताया कि पकड़े गये सभी अभियुक्त शातिर अपराधी है और इनके खिलाफ बरेली जनपद के अलग-अलग थानों में मुकद्में दर्ज है। पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायालय समक्ष पेश कर दिया।