बरेली कुष्ठरोगी खोजी अभियान 6 नबम्बर से 19 तक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुष्ठ मुक्त भारत के संकल्प को वर्ष 2018 तक पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के आदेश अनुसार प्रदेश के 15 जनपदों के 190 विकासखंडों में समाज से मैं घर घर जा कर छुपे हुए कुष्ठ रोगियों को खोज निकालने हेतु कुष्ठरोगी खोजी अभियान जनपद बरेली के सभी विकासखंडों में 6 नबम्बर से 19 नबम्बर तक चलाया जाएगा जनपद के सभी विकास खंडों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को खोजने हेतु एक खोजी टीम दो सदस्यों की बना दी गई है जिसमें एक आशा एक पुरुष क्षेत्रीय स्वयंसेवक को रखा गया है प्रत्येक 5 टीमों के कार्य के प्रति दिन पर्यवेक्षण हेतु एक सुपरवाइजर रखा गया है इस अभियान हेतु घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों को चिन्हित करने हेतु सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है टीमे कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर भेजेगी जहां उनका गहन परीक्षण किया जाएगा कुष्ठ होने पर तत्काल उपचार में लाया जाएगा जिस किसी के सफेद दाग धब्बा हो उसमें सुन पन रहता हो तो हो सकता है कुष्ठरोग हो इसके लिए घर घर पहुंचने वाली टीमें खोजी टीम कुष्ठरोगी अभिशाप नहीं है समय से इनका उपचार किया जाए तो मरीज पूर्ण स्वस्थ हो सकता है इसकी जानकारी सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला ने दी