नगर निगम टैक्स के रूप में जबरदस्त आतंक फैलाये हुए है – राजेन्द्र गुप्ता
व्यापार मंडल के व्यापारी पहुचे कलेक्ट्रेट, डीएम से की शिकायत, कहा नगर निगम टेक्स के रूप में जबरदस्त आतंक फैलाये हुए है !
व्यापारी नगर निगम को समझाने का प्रयास कर रहा है ! व्यापारी मन माना टैंक्स नही दे सकता ! उचित टेक्स देने को व्यापारी तैयार है ! करोड़ो रूपये की रिकवरी फर्जी 50 साल पुरानी निकाल रखी है ! व्यापारी की इतनी हैसियत नही है जो 5 लाख रुपये देने की छोटे दुकानदार की नगर निगम दुकाने सील करने की धमकी दे रहा है ! हम दुकानों को सील नही होने देंगे ! दुकानों को सील किया और टैक्स गलत वसूला तो बरेली के कारोबार को बंद कर देंगे ! नगर निगम की गुंडागर्दी का जवाब व्यापारी जरूर देगा !