दुगुने दाम देकर घटिया काम बोरीवली और कांदिवली स्टेशन में
मुंबई।बोरीवली और कांदिवली रेलवे स्टेशन पर बहुत दिनों से नए काम,सौंदरीकरण और रिपेरिंग के काम के तहत रेलवे टिकट घर,पैदल पूल,प्लेटफार्म इत्यादि के कंस्ट्रशन का काम चल रहा है। लेकिन जैसे जैसे काम पूरा होते जा रहा है,वैसे वैसे प्लेटफॉर्म की लादी और ग्रेनाइट इत्यादि उखड़ने लगा है,रेलवे टिकट घर और ईमारत में लीकेज शुरू हो गया है।जिससे जाहिर होता है कि कंस्ट्रशन में घटिया क्वालिटी के मटेरियल और अनुभवहीन कारीगरों द्वारा काम करवाया गया है। गुणवत्ता के हिसाब से कोई काम नहीं किया गया है बल्कि खानापूर्ति की गयी है। लेकिन रेलवे में फैले भ्रष्टाचार की वजह से बोरीवली और कांदिवली रेलवे स्टेशन के लगभग हर काम का दुगुने दाम देकर घटिया और ख़राब काम करवाया जा रहा है। इस तरह के फैले भ्रष्टाचार की वजह से आये दिन रेल हादसे हो रहे है। लेकिन सरकार हादसे होने का इंतज़ार करती है। यह नहीं कि समय रहते इस पर ध्यान दे। ऐसा आरोप ‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कलामुद्दीन मंसूरी ने सरकार और रेलवे पर लगाया है। इसके लिए रेलवे के जनरल मैनेजर (विजिलेंस),बोरीवली स्टेशन मास्टर, रेलवे बोर्ड इत्यादि सभी विभाग को इसके लिए ज्ञापन दिया है। लेकिन दो महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी रेलवे इसके खिलाफ अभीतक कोई कार्यवाही नहीं किया है।
‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कलामुद्दीन मंसूरी कहते है,” मैंने इसके लिए कई बार रेलवे को लिखा लेकिन अभीतक कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। आज रेलवे ज्यादातर विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है। जिसके कारण आये दिन रेल हादसे हो रहे है,लेकिन फिर भी सरकार और रेलवे की आँखे नहीं खुल रही है।रेलवे लगभग हर काम का दुगुने दाम देकर घटिया और ख़राब करवाती है। जिसके कारण रेलवे हमेशा घाटे में ही रहती है। यदि सरकार और रेलवे हर रेल अधिकारियों पर ध्यान दे तो रेलवे को सुधारा जा सकता है। मैं चाहता हूँ कि बोरीवली और कांदिवली स्टेशन का जो घटिया और ख़राब कंस्ट्रक्शन का चल रहा है, उसकी जांच हो। “