दीपावली की पूर्व संध्या पर झिंगहाघाट सरयू नदी पर हुआ दीपोत्सव कार्यक्रम
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से अयोध्या के तर्ज पर शहर स्थित झिंगहाघाट दीपो से जगमगा उठी।
सरयू बचाओ संरक्षण समिति के अध्यक्ष राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की प्रेरणा से झिंगहाघाट स्थित सरयू तट पर दीपो की माला एवं सरयू की आरती उतारी गई।जिसमें अधिसंख्य में महिलायें, पुरुष व युवा मौजूद रहे।
सरयू बचाओ संरक्षण समिति के मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि छोटी दीपावली पर दीपोत्सव का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम को पूर्व निर्धारित समयानुसार भगवान सूर्य के अस्त के बाद सरयू तट दीपों से जगमगा उठा।कार्यक्रम में महिमा श्रीवास्तव, रुचि श्रीवास्तव,सौम्या श्रीवास्तव, अनुष्ठा श्रीवास्तव,आस्था श्रीवास्तव, विशाल श्रीवास्तव, रामाशीष, दिनेश गुप्ता,आकाश सोनी,मनीष रस्तोगी,शुभम सोनी,वेदांत श्रीवास्तव,सौरभ सोनी, आरविका,अदविता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !