डीएम की अध्यक्षता में यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
एटा। डीएम सुखलाल भारती की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जीटी रोड पर गौशाला से लेकर रेलवे पुल के नीचे तक सड़क जहां भी क्षतिग्रस्त है, उसे एनएचएआई द्वारा ठीक कराया जाए, जिससे कि आवागमन में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही एआरटीओ, टीएसआई एवं परिवहन विभाग द्वारा रोडबेज की हमशक्ल बसों, डग्गेमारी करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। अनुबंध से हटने के बाद अनुबंधित बसों का रंग अवश्य बदला जाए, एआरआरएम द्वारा इस ओर गंभीरता से कार्य किया जाना चाहिए।
डीएम ने कहा कि टैम्पो, ईरिक्शा का रूट निर्धारण के उपरान्त चिन्हित स्थानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। सड़क सुरक्षा मानकों की अनदेखी कतई स्वीकारयोग्य नहीं हैं, जीटी रोड सहित अन्य स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण को सख्ती के साथ नगर पालिका, पुलिस द्वारा हटवाया जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में चिन्हित किए गए सड़क दुर्घटना स्थानों पर साईन बोर्ड, स्पीड ब्रेकर आदि शीघ्रता से लगाये जाएं। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग, एआरटीओ, टीएसआई द्वारा आपसी समन्वय कायम रखते हुए जनपद की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु बेहतर प्रयास किया जाए।
एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने कहा कि हर हाल में जनपद की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करना जरूरी है, उन्होंने आमजनमानस से भी यातायात व्यवस्था को सुधार लाने में सहयोग की अपील की। नगर पालिका द्वारा नो बेंडिंग जोन, नो पार्किंग जोन एवं होर्डिंग लगाए जाने हेतु स्थानों आदि के चिन्हांकन की कार्यवाही शीघ्र की जाए। यातायात के नियमों का पालन कराएं, पालन न करने वालों पर कार्यवाही की जाए। एआरटीओ हेमचन्द गौतम ने यातायात एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर बैठक के दौरान विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, एआरटीओ हेमचन्द्र गौतम, डीआईओएस मिथलेश कुमार, डीटीओ सीएल यादव, टीएसआई बचान सिंह, एई लोक निर्माण विभाग आदि मौजूद थे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !