जानिए, बिग-बी,किंग खान के बाद BMC का कौन बना शिकार ?
मुंबई की महानगरपालिका यानि BMC ने आजकल अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने का अभियान चलाया हुआ है । जिसके तहत BMC को शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सुपरस्टार्स के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक और सेलिब्रिटी के खिलाफ बीएमसी को कड़ा कदम उठाना पड़ा है।
जी हां, सेलिब्रिटी डांसर और कोरियोग्राफर शामक डावर के एक स्टूडियो पर अवैध निर्माण का आरोप है। जिसके बाद बीएमसी ने कार्रवाई की और ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दिया। शामक डावर का स्टूडियो मुंबई के महालक्ष्मी स्टेशन के पास 80 साल पुराने एक पुल के नीचे बना है।
बीएमसी के मुताबिक, उन्होंने पहले ही शामक डावर के ऑफिस में नोटिस भेजा था। शामक के इस स्टूडियो में 3 गाला थे। 5,10 और 11 नंबर के इन गालाज़ में से बीएमसी ने फिलहाल सिर्फ 10 और 11 नंबर के गाला ही तोड़े हैं। 5 नंबर के गाला पर कोर्ट ने स्टे आर्डर लगा रखा है,जिसकी वजह से उसे तोड़ा नहीं जा सका।
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘हमने शामक डावर के स्टूडियो के सभी गैर कानूनी हिस्से तोड़ दिए हैं जिनमें लकड़ी के पार्टीशन, केबिन, दीवारें शामिल हैं। हमने उन्हें इसके लिए एक चेतावनी भी भेजी थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।’