जब कटेगा कारा, तब छूटेगा भाई हमारा”- काराकाट लोकसभा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा
बिहार सासाराम जिले के नासरीगंज नगर पंचायत स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में काराकाट लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं निवर्तमान सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए में रहते हुए भी जगदेव प्रसाद के समाजिक न्याय के प्रति हमारा जो संकल्प था, हम उससे अडिग नहीं हुए।
उन्होंने न्यायपालिका में दलित, अतिपछड़ा और पिछड़े वर्ग के लोगों की अनुपस्थिति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं पिछड़ी जाति के नहीं हैं, इसलिए उन्होंने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद साजिश के तहत नरेंद्र मोदी की जाति को पिछड़ा घोषित कर दिया गया।
काराकाट का संधि विच्छेद करते हुए उन्होंने कहा कि कारा को काटना होगा। लालू यादव के संदर्भ में उन्होंने नारा दिया कि “जब कटेगा कारा, तब छूटेगा भाई हमारा”। इस आमसभा में महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।
रिपोर्ट-आशुतोष कुमार, रोहतास(बिहार)