किसान नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरु में काली स्याही फेंकी और फिर छिड़ गया ‘कुर्सी युद्ध’, देखें तस्‍वीरें

Ink thrown on BKU Leader Rakesh Tikait: भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (BKU Leader Rakesh Tikait) पर आज बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई. राकेश टिकैत बेंगलुरू के प्रेस क्लब (Bengaluru Press Club) में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) करने वाले थे. जिस समय टिकैत पीसी करने वाले थे उसी समय एक अज्ञात शख्स ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी. इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों (Rakesh Tikait Supporters) ने भी स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान बेंगलुरू प्रेस क्लब में जमकर हंगामा हुआ और लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी.

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सोमवार को प्रेस क्लब में राकेश टिकैत की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी जिसमें युद्धवीर सिंह भी शामिल थे. इससे पहले कि टिकैत वहां पर मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देना शुरू करें किसी अज्ञात शख्स ने विरोध जताने के अंदाज में राकेश टिकैत और युद्धवीर पर स्याही फेंक दी. आपको बता दें कि किसान नेता एक स्थानीय चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को लेकर सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे.

स्थानीय चैनल की वीडियो पर थी प्रेस कॉन्फ्रेंस
सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्रीय चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे की मांग करते हुए कैद किया गया था. इस वीडियो को लेकर राकेश टिकैत और युद्धवीर जनता को मीडिया के माध्यम से स्पष्टीकरण देना चाहते थे कि वो इसमें शामिल नहीं हैं और किसानों के साथ धोखा करने वाले किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाने की अपील करने वाले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: