एलएसडीपी किसान सेवा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन
अयोध्या रुदौली। एलएसडीपी परिवार में खुशी की लहर एलएसडीपी परिवार में खुशी का माहौल है
क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी धर्मदत्त पाठक ने क्षेत्र के लोगो की आवश्यकताओं को देखते हुए पेट्रोल पंप खोलने का निर्णय लिया और आज वह सपना साकार हुआ समाजसेवी के पुत्र अनिल पाठक ने बताया कि रुदौली क्षेत्र के विकास के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं जनता की जरूरतों का ध्यान रखते हुए का क्षेत्र के विकास के प्रति संकल्पबद्ध है यह केवल एलएसडीपी परिवार के लिए ही नही बल्कि रुदौली व सोहावल के लोगो के लिए बड़ी उपलब्धि है अब यहाँ के किसानों को डीजल पेट्रोल के लिए दूर नहीं जाना होगा अनिल पाठक ने ने बताया कि संस्थापक क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी धर्मदत्त पाठक ने द्वारा वर्ष 2014 में एलएसडीपी परिवार की नींव रखी थी जिसमे शिक्षा क्षेत्र का प्रतिष्ठित विद्यालय एलएसडी पब्लिक स्कूल की स्थापना की थी जिसके उन्नति में चार चांद लगाते हुए एलएसडीपी किसान सेवा केन्द्र रुदौली व सोहावल की सीमा पर स्थित शंकरगढ़ एनएच 27 हाईवे पर एलएसडीपी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप का निर्माण कर किया है एलएसडीपी किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) का उपजिलाधिकारी बिपिन सिंह सीओ धर्मेन्द्र यादव रौजागांव चीनी मिल सीजीएम निष्काम गुप्ता,गन्ना महाप्रबंधक इक़बाल सिंह,आईओसीएल मैनेजर नेहा सिंह,समाजसेवी धर्मदत्त पाठक प्रोपराइटर अनिल पाठक राजेश पाठक आदित्य पाठक ने सामूहिक रूप से उद्घाटन किया इस दौरान एसडीओ विद्युत आर के सिंह अवर अभियंता विकास आर्य पंकज मौर्य रजनीश मिश्र संतोष सिंह विजय DC डॉ विकास श्रीवास्तव रंजीत विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे इस उपलब्धि एलएसडीपी परिवार ने अपने शुभचिंतकों संग जश्न मनाया ।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !