उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से धर्म समाज कालेज आॅफ फार्मेसी, अलीगढ़ के नवनिर्मित भवन का आनलाइन लोकार्पण किया।
हमारे चिकित्सा संस्थान कौशल तकनीक संवर्द्धन, स्थानीय संसाधनों, श्रम शक्ति को सशक्त करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान में सहयोग करें ताकि हमारा समाज और राष्ट्र स्वस्थ, सतर्क और सशक्त बना रहे।
उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के रूप में शिक्षण संस्थाओं को अवसर मिला है कि समाज की वर्तमान चुनौतियों के समाधान और भविष्य की जरूरतों के अनुसार शिक्षण व्यवस्था में परिवर्तन कर ऐसा पाठ्यक्रम तैयार करें, जिसमें युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा सके।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !