अमेठी: खाने की सामग्री का किया गया वितरण !
तिलोई फुरसतगज भाजपा युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष विद्या शंकर मिश्रा की अध्यक्षता मे लाकडाउन के दौरान कोरोना वायरस के महामारी मे कोई भी परिवार भूखा न सोने पाये। इसी संकल्प के साथ भाजपा युवा मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने मिलकर लगातार कई दिनो से तहसील तिलोई के अन्तर्गत गांवो मे प्रतिदिन 200 पैकेज खाने की सामग्री गरीब परिवारो को देने का बीड़ा उठाया है।
गरीबो के लिये काबिले तारीफ है। वही पर आज भाजपा टीम फुरसतगज कोटवार मऊ डेरा आदि गावो मे पहुच कर गरीब परिवारो को चिन्हित करके वितरण किया गया है। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी,मण्डल उपाध्क्ष आदित्य पांडेय,मण्डल महामंत्री पंकज तिवारी माइकल आदि लोगों के द्वारा सोशल डिस्टैसिंग को ध्यान मे रखते हुए 200 पैकेज खाने की सामग्री का वितरण किया गया है।
अमेठी से रविनाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट !