अधिवक्ताओं के चेम्बर तोड़े जाने पर मंच ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
लखनऊ। तहसील सदर में उपजिलाधिकारी द्वारा बगैर किसी सूचना या नोटिस के अधिवक्ताओं के चेम्बर तोड़े जाने पर अधिवक्ताओं में नाराज़गी दिया डाक्टर अम्बेडकर अधिवक्ता मंच ने जिलाधिकारी को ज्ञापन,
ज्ञातव्य है कि कचहरी या तहसील में अधिवक्ताओं के बैठने के लिये अपने चेम्बर होते हैं जहां वो अपने मुअककिलों से बात कर उनके मुक़दमों की पैरवी करते हैं इसी तरह लखनऊ की सदर तहसील में भी अधिवक्ताओं के काफी चेम्बर है जहां 16 नवंबर को बगैर किसी सूचना के मनमाने तरीके से उपजिलाधिकारी ने खड़े होकर अधिवक्ताओं के चेम्बर नष्ट कर उनकी रोज़ी रोटी कमाने की जगह को भी उजाड़ दिया जिस से वकीलों में काफी बे चैनी और गुस्सा नज़र आया जिसको लेकर डॉ आम्बेडकर अधिवक्ता मंच जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचा जिलाधिकारी की गैर मौजदगी में उनके पीआरओ को ज्ञापन सौंपा मालूम हो कि डॉक्टर अम्बेडकर अधिवक्ता मंच अधिवक्ताओं की समसस्याओं को लेकर हमेशा संघषर्रत रहता है डाक्टर अम्बेडकर अधिवक्ता मंच वकीलों की तरफ से आवाज उठाने और वकीलों के लिए लड़ाई लड़ने वाला एकलौता मंच है जो अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं डॉ आम्बेडकर अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं के लिए आवाज उठाई दिनांक 16-11-2020 को बिना विधिक नोटिस दिये अवैध तरीके से अधिवक्ताओं के चेंबर तोड़े गए तोड़े जाने के संदर्भ में दिनांक 19-11-2020 को डॉ आम्बेडकर अधिवक्ता मंच के पदाधिकारियों ने लखनऊ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा कर निष्पक्षता से जांच कराने की मांग की, मंच ने कहा फैसला न्याय पूर्वक होना चाहिए हमारा संगठन इसकी मांग करता है, इस मौके पर अधिवक्ता पंकज प्रसून,अधिवक्ता ममता यादव,अधिवक्ता फरहा सिद्दिकी,अधिवक्ता फरहान सिद्दिकी,अधिवक्ता सुहैल अहमद सिद्दिकी ,अधिवक्ता धीरज चौरसिया और अन्य अधिवक्तओं ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !